
हितेश बंगरे
सिद्धा , आरम्भ कोर्स फैकल्टी
एमए ( राजनीतिक विज्ञान )
2 साल से ज़्यादा शिक्षण का अनुभव

अरुण प्रताप सिंह भदौरिया
सिद्धा ,विशिष्ठा कोर्स फैकल्टी
5 वर्षों से अधिक शिक्षण का अनुभव
एनसीइआरटी , सी सैट , समसामयिक मुद्दे, सामान्य अध्ययन , वैकल्पिक विषय तथा साक्षात्कार हेतु व्यापक तैयारी
पहली सीढी अर्थात् लेवल वन : रणनीति बनाने से लेकर विषय में परिपक्व होने तक का पूरा मार्गदर्शन
उत्तर लेखन तथा आपकी प्रस्तुति कौशल को बढाने हेतु सही मार्गदर्शन
सभी तीनों स्तरों प्रारंभिक , मुख्य एवं साक्षात्कार हेतु ठोस तैयारी
उत्तर लेखन तथा आपकी प्रस्तुति कौशल को बढाने हेतु सही मार्गदर्शन
सभी प्रकार का मार्गदर्शन हमारे बेहतरीन शिक्षकों एवं विषय के एक्सपर्ट्स द्वारा उनके अनुभव तथा अनुकूल दृष्टिकोण के साथ आपको प्रदान किया जायेगा
बैच के आरम्भ की तिथि : 20 फरवरी 2021
वैधता – 2022 के मुख्य परीक्षा तक
एमए ( राजनीतिक विज्ञान )
2 साल से ज़्यादा शिक्षण का अनुभव
5 वर्षों से अधिक शिक्षण का अनुभव
सिद्धा का वास्तविक अर्थ है एक प्रशिक्षित व्यक्ति ,सिद्धा कोर्स ओपडमी का फ्लैगशिप, व्यापक कोर्स है जिसमें सिविल सर्विसेज परीक्षा का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम कवर किया जाता है ।सिद्धा में प्रारंभिक परीक्षा +मुख्य परीक्षा +व्यक्तित्व परीक्षण शामिल किया गया है ।इसमें आपके निबन्ध लेखन ,प्रारंभिक परीक्षा का सामाजिक अध्ययन प्रश्नपत्र- 1 अर्थात सी सैट (CSAT),तथा वैकल्पिक विषयों को भी शामिल किया गया है ।सिद्धा कोर्स आपको मौका देता है कि आप अपनी पसंद के अपने वैकल्पिक विषय की तैयारी भी कर सकते हैं ।
सिद्धा कोर्स यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षार्थियों हेतु इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि इसमें शिक्षार्थी द्वारा सम्पूर्ण पाठ्य सामग्रियों को एक स्थान पर समेकित किया गया है ।शिक्षार्थियों को चाहे वे देश के किसी भी कोने में हों ,किसी भी समय जब वे चाहें हमारे अनुभवी शिक्षकों जिनको सिविल सर्विसेज परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को पढ़ाने का गूढ़ अनुभव प्राप्त है ,उनका मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त होगा।
ओपीडमी का यह कोर्स यूपीएससी टॉपर्स एवं आईएएस /आईपीएस /आईएफएस अधिकारियों के द्वारा डिज़ाइन किया गया है ।
जी हां ! सिद्धा कोर्स में सीसैट एवं निबंध लेखन दोनों को प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा हेतु शामिल किया गया है ।दोनों को हमारे द्वारा उच्च कोटि के शिक्षकों के दिशा निर्देश के अन्तर्गत पढ़ाया जाएगा ।
जी ज़रूर ! सिद्धा कोर्स में हमारे द्वारा पठन हेतु सामग्रियां जैसे नोट्स ,पीडीएफ, हैंडआउट्स इत्यादि को अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवाए जाएंगे ।आपको इसके अन्तर्गत प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा के लिए सर्वोच्च कोटि की पठन सामग्रियां उपलब्ध करवाई जाएंगी ।
जी ! सिद्धा कोर्स के अन्तर्गत समसामयिक मुद्दों को प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा हेतु सम्पूर्ण कोर्स के अन्तर्गत कवर किया जाएगा। समसामयिक मुद्दों से सम्पूर्ण कोर्स के अन्तर्गत विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा ।
जी ! यदि आप सिद्धा कोर्स के साथ जुड़ जाते हैं तो आपको हमारे दो अन्य कोर्सेज “योग्य” एवं “लेखन”में बिना कोई शुल्क के जुड़ने का अवसर प्रदान किया जाएगा ।
नहीं ! आपकी कक्षाएं सप्ताह के 5 दिनों में ली जाएंगी ।शनिवार के दिन को अभ्यास परीक्षाओं ,आपकी शंकाओं के समाधान एवं समीक्षा हेतु निर्धारित किया गया है ।रविवार के दिन छुट्टी रहेगी जिसमें अभ्यर्थी अपने हफ्ते के सम्पूर्ण पाठ्यसामग्रियों को दोहरा सकते हैं एवं अभ्यास कर सकते हैं ।
सिद्धा कोर्स लगभग 10 माह तक चलेगा,जो की तैयारी हेतु किसी भी अभ्यर्थी के लिए यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी हेतु एकआदर्श समय है तथा जिसके बाद आप निश्चय ही खुद को परीक्षा हेतु तैयार पाएंगे ।
सिद्धा कोर्स को आदर्श रूप से डिजाइन किया गया है कि यह किसी भी अभ्यर्थी, चाहे वह कॉलेज में अध्ययनरत हो के लिए उपयुक्त है क्योंकि इसमें क्लासेज लाइव चलती हैं अतः आप इनका लाभ अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं।चूंकि क्लासेज रिकार्डेड भी आपको प्राप्त होंगी अतः आप इन्हें अपने कॉलेज के समयानुसार तथा अपनी दिनचर्या के अनुरूप देख सकते हैं वह अपनी तैयारी सुचारू रूप से नियमित रख सकते हैं ।
वर्तमान समय में हमारे द्वारा उक्त विषयों समाजशास्त्र ,भूगोल एवं राजनीति विज्ञान के वैकल्पिक विषयों को ही कोर्स के भीतर शामिल किया गया है तथा जल्द ही अन्य वैकल्पिक विषयों के कोर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे ।
हमारे द्वारा सिद्धा कोर्स को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसमें आपको लाइव क्लासेज और रिकार्डेड क्लासेज दोनों का लाभ प्राप्त होगा साथ ही स्पेशल सेमिनार तथा आईएएस /आईपीएस अधिकारियों का लाइव व्याख्यान भी रखा जाएगा ।सभी लाइव सेसन और व्याख्यान आपको रिकार्डेड भी उपलब्ध होंगे ।
सिद्धा -सामान्य अध्ययन कोर्स प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा 2022
नए बैच की शुरुआत की तारीख – 20 फरवरी 2021
मूल्य– 23,999/-
ईएमआई (EMI) विकल्प मौजूद
Opdemy is India’s Leading Open Learning and Training platform for UPSC IAS & State PCS examinations. We strive to bridge the gap between Education and Affordability.
India
+91 9690597968
support@opdemy.com
COPYRIGHT © : OPDEMY 2020. ALL RIGHTS RESERVED.